कटरा श्रावस्ती जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्राओं से भेंट कर किया उत्साहवर्धन

Listen to this article

कटरा श्रावस्ती राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्टेट लेवल से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर में किए गए चयनित*
जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्राओं से भेंट कर किया उत्साहवर्धन*
श्रावस्ती, 02 दिसम्बर, 2024। सू0वि0। कैंपस मार्टिस एकेडमी इकौना की छात्रा स्तुति श्रीवास्तव ग्रुप लीडर तथा आस्था बाल वैज्ञानिको ने जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्राओं से भेंट कर प्रतियोगिता में सफल होने हेतु उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को राष्ट्र के भविष्य के प्रति सार्थक सपने संजोने व उन्हें साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे आयोजन से बच्चों को विज्ञान विधि का इस्तेमाल करने का हुनर सीखने का अवसर मिलता है।
इसी दौरान गाइड टीचर संतोष कुमार पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कोई प्रतियोगिता नहीं, बल्कि परस्पर सीखने सिखाने की एक प्रक्रिया है। इसके माध्यम से बच्चे विज्ञान विधि से कार्य करना सीखते हैं। इससे वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान पाते हैं। साथ ही वह समाज संकल्पना एवं धारणाओं के अनुरूप स्थानीय समस्याओं पर कार्य करते हैं। जिला समन्वयक ने कहा कि प्रतियोगिताओं में बच्चे संपूर्ण प्रक्रिया को लिपिबद्ध करते हैं, और उसे निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। इन संपूर्ण क्रियाकलापों के माध्यम से वह अपनी संकल्पना भावनाओं एवं विचारों को साकार स्वरूप प्रदान करने की व्यावहारिक विधि से अवगत होते हैं। जन जन में वैज्ञानिक सोच विकसित करना ही राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य है। यह बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में दो से 6 जनवरी 2025 तक भोपाल में अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करेंगे।
इस अवसर पर अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now