*अवैध विद्युत उपभोक्ताओं की भरमार, ज़िम्मेदार अधिकारी मौन*
*जमुनहा/श्रावस्ती*-
विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला, सागर गांव बाज़ार, सागर गांव, भयापुरवा आदि में बिना विद्युत कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ता , बिजली का उपयोग विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं लाइनमैन के संरक्षण में कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं इन पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते है यही कारण है कि विद्युत विभाग का राजस्व हमेशा घाटे में होता बिना विद्युत कनेक्शन लिए कई विद्युत उपभोक्ता लगभग 1 वर्ष से ऊपर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर अंजान बने हुए ग्राम सागर गांव के मजरा मुरैला में तो मंदिर के कनेक्शन से अपने घरों में बिजली जला रहे लेकिन फिर भी अधिकारी मौन बने हुए हैं।
