ऑपरेशन धरपकड़” अभियान के तहत सात वारंटी गिरफ्तार

Listen to this article

*”ऑपरेशन धरपकड़” अभियान के तहत सात वारंटी गिरफ्तार*

संपादक रुद्र नारायन तिवारी

*मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर किया गिरफ्तार*

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश तथा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन धरपकड़ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में प्र0नि0 राजकुमार सरोज थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती मय हमराह द्वारा 07 वारंटी- 1.प्रेम कुमार पुत्र राघव राम नि0 तेंदुवा रतनपुर 2.संतोष पुत्र राज कुमार नि0 बनगाई बसंतपुर 3.खेलवान पुत्र अतवारी नि0 कस्बा सिरसिया 4. घिड़ीयावन पुत्र छत्तर नि0 सिरसिया बाजार 5. राम बरन पुत्र संतराम नि0 बरगदवा शाहपुर 6. बालक राम पुत्र महादेव नि0 भांते पुरवा 7.अलखराम पुत्र महादेव नि0 भांते पुरवा। उक्त वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय JM, CJM , JM/ FTC, ACJM, द्वारा वारंट जारी किया गया था। इन वारंटियों में मार-पीट, चोरी, आबकारी अधि0 जैसे मामलों के अपराधी शामिल हैं उक्त वारंटियो को मुखबिर की सूचना पर उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now