पुलिस अधीक्षक ने श्रावस्ती महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

Listen to this article

*पुलिस अधीक्षक ने श्रावस्ती महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती का किया औचक निरीक्षण*

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया पुलिस अधीक्षक ने जनपद में थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर हो रही तैयारियो का जायजा लिया। कार्य़क्रम को सकुशल सम्पन्न कराने, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्युटी लगाने के लिये संबंधित को निर्देशित किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद मौजूद मिले। कार्यलेख, सीसीटीएनस तथा महिला हेल्प डेस्क पर पुलिस कर्मी मौजूद मिले, पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारियों से कुशलक्षेम जानते हुए उनकी समस्याओं को सुना व उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली व विवेचकों की गोष्ठी कर लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिये, रात्रि गश्त में पुलिस कर्मियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर भ्रमणशील रहने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान थाने के अभिलेखों को चेक किया तथा उनके बेहतर रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये एवं थाना परिसर में भोजनालय पहुँचकर साफ -सफाई रखने व कर्मियो को मानक के अऩुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now