*कड़ी सुरक्षा के बीच परख परीक्षा का हुआ आयोजन*
मंजीत मिश्रा की रिपोर्ट
*नवाबगंज/बहराइच* -जनपद बहराइच के विकास खंड नवाबगंज के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परख परीक्षा पंडित अमिरका प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर लहसोरवा में कक्षा 6 और 9 के बच्चों की परख परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई कक्षा 6 में 18 बच्चों के सापेक्ष 14 बच्चों ने परीक्षा दी तथा कक्षा 9 में कुल 18 बच्चों ने परख परीक्षा दी परीक्षा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
