एसकेएस आयुर्वेदिक कालेज व हास्पिटल सबलापुर में चल रहा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान
मैंने किया है संकल्प स्वास्थ्य का,जिसका हैं आधार आयुर्वेद का
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश के अनुसार आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित देश का प्रकृति परीक्षण का अभियान डा. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक कालेज एंड हास्पिटल में किया जा रहा है। आयुर्वेद प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि नागरिकों को अपने प्रकृति का परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। आयुर्वेद चिकित्सक डा. पवन वर्मा ने बताया की प्रकृति परीक्षण एप के माध्यम से नागरिक अपनी प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिसके अनुसार वह अपने दिनचर्या, ऋतुचर्या, खान-पान में बदलाव एंव स्वयं को रोगों से सुरक्षित रखने के लिए अपने प्रकृति के अनुसार दिनचर्या में सुधार करने कि जानकारी चिकित्सकों द्वारा प्रकृति परीक्षण उपरांत एप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। डीएमएस डा. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने नागरिकों से आवाह्नन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एसकेएस सबलापुर हास्पिटल में आकर अपने प्रकृति परीक्षण चिकित्सकों के माध्यम से करवाएं। उन्होंने बताया कि यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आयुष मंत्रालय के माध्यम से अभियान कि शुरुआत 26 नंवबर से की जा चुकी है जो 25 दिसंबर 2024 तक चलेगा। बुधवार को डा. पवन वर्मा,डा. मनीष शुक्ला,डा. संदीप वर्मा ने तीस नागरिकों के एंड्रॉयड फोन में प्रकृति परीक्षण अप्लीकेशन एप को डाउनलोड करके उनके प्रकृति परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह दी। इस मौके पर पीआरओ गौरव पांडेय,संजय कुमार गौतम,राबिया खातून,गुरू प्रसाद शुक्ला, महेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
