*राज्यपाल का दौरा निरस्त प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने किया ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का उद्घाटन*

Listen to this article

*राज्यपाल का दौरा निरस्त प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने किया ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का उद्घाटन*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*आर्मी के जवानों द्वारा आर्मी बैण्ड का किया गया शानदार प्रदर्शन*

श्रावस्ती,श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में जनपद कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के मैदान में 06 दिसम्बर, 2024 से भूमि पूजन कर ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ कार्यक्रम का आगाज किया गया था, जो 09 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा। महोत्सव का विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने दीप प्रज्वलन, महर्षि वाल्मीकि एवं भगवान गौतम बुद्ध जी की पूजा कर शुभारम्भ किया। इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा आर्मी बैण्ड का प्रस्तुतीकरण किया । तत्पश्चात् प्रतिनिधि गण तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने महोत्सव स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा भ्रमण कर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान महोत्सव स्थल में दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा बनायी गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रही है, जिस पर मुख्य अतिथियों एवं जिलाधिकारी ने द्वीप जलाकर पूजा अर्चना किया।कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने पंचायती राज विभाग द्वारा बनाये गये आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल ओ0डी0ओ0पी0, आई0सी0डी0एस0, कृषि, ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा, फर्नीचर एवं ट्राइबल क्राफ्ट, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, स्वास्थ्य, जल निगम, सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उसकी सराहना भी किया।
तत्पश्चात् जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्कूली बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को भी देखा। इस दौरान मुम्बई से आये हनुमंता ग्रुप के कलाकारों द्वारा डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिस पर विधायक ने कलाकार दल को 11 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
इस अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनसहयोग से श्रावस्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय कदम है और यह महोत्सव मॉडल भी बनेगा। इस महोत्सव के आयोजन से यह जनपद विकास के क्षेत्र में निश्चित ही और तरक्की करेगा तथा इससे जनपद का चहुंमुखी विकास होगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now