*इंडिया मार्का हैंडपंप खराब, मोहल्ला वासियों को नहीं मिल रहा पीने का शुद्ध जल*
*जिम्मेदार लापरवाह ,नहीं कर रहे समस्याओं का निस्तारण*
*जमुनहा/श्रावस्ती* -विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला में गांव के दक्षिण दिशा में तालाब के किनारे लगा इंडिया मार्का हैंडपंप बरसों से खराब पड़ा है मोहल्ला वासियों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान देने नहीं दे रहे हैं गांव की किसी भी समस्या पर उनकी कोई नजर नहीं जा रही है खबर लगाने पर भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं मोहल्ला वासियों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाना आवश्यक है इंडियामार्का हैंडपंप के पास ना तो चबूतरा बना हुआ है और ना ही हैंडपंप सही कराया जा रहा है वहां पर गंदगी फैली हुई है जिस पर किसी की कोई नजर नहीं जा रही है वहां पर घूर गड्ढे लगाए जा रहे हैं इस पर जिम्मेदार किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे ना हैंडपंप सही करवा रहे हैं ना उस पर चबूतरा बनवा रहे हैं अब देखना है कि खबर लगने के बाद जिम्मेदार इस पर कोई कार्रवाई करते हैं या ठंडे बस्ते में डाल देते हैं मोहल्लेवासियों को शुद्ध जल मुहैया हो पाएगा या नहीं