*मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियान चलाकर की कार्यवाही*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मो0 शमीम एवं यातायात की टीम द्वारा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न चौराहा तिराहों (मोहनीपुर तिराहा थाना इकौना, तिलकपुर मोड थाना गिलौला, लक्ष्मणनगर व नसीरगंज थाना सोनवा व राजपुर मोड थाना सिरसिया) में सड़क के किनारे खड़े ई रिक्शा, टैक्सी, टेंपो के विरुद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई तथा अवैध रूप से सड़क के किनारे खड़े ई रिक्शा टेंपो टैक्सी को हटाया गया तथा भविष्य में निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करने की हिदायत दी गई।