*डीएम ने एडीएम व एसडीएम भिनगा न्यायालय का किया औचक निरीक्षण*

Listen to this article

*डीएम ने एडीएम व एसडीएम भिनगा न्यायालय का किया औचक निरीक्षण*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*न्यायालय के लंबित वादों की पत्रावालियों का किया निरीक्षण*

*पत्रावलियों का दाखिला समय से करने का दिया निर्देश*

श्रावस्ती,जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विभिन्न पत्रावलियों नकल पंजिका, दाखिला चिट्ठा, आर0सी0 पंजिका, वाद पत्रावली, आनलाइन केस डायरी आदि का निरीक्षण किया और पंजिकाओं का बेहतर ढंग से रख-रखाव का निर्देश दिया। उन्होने पत्रावलियों का दाखिला समय से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होने आनलाइन केस डायरी का निरीक्षण कर आनलाइन वादों की सूची का भी निरीक्षण किया और वादों को ससमय निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने न्यायालय में साफ-सफाई बेहतर ढंग से रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया।
चूंकि उपसंचालक चकबन्दी का कार्य भी अपर जिलाधिकारी द्वारा किया जाता है, इसलिए उपसंचालक चकबन्दी न्यायालय का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने आनलाइन केस डायरी, आनलाइन मिसिलबन्द आदि पत्रावलियों के रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा पत्रावलियों का दाखिला समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।तदोपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा पहुंचकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रतिदिन की जाने वाली विभिन्न न्यायालय के लंबित वादों एवं जनसुनवाई पत्रावालियो का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को न्यायालय पर लम्बित वादों का निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निराकरण भी समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि बड़े बकायदारों की सूची अपडेट करके वसूली में तेजी लायें, और प्रतिदिन अपने निर्धारित समयानुसार न्यायालय में उपस्थित रहें। तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आने वाले किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, और यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्धारित शुल्क से किसी भी दशा में अधिक धनराशि कदापि न ली जाए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now