*खेल कूद प्रतियोगिता की बैठक संपन्न*

Listen to this article

*खेल कूद प्रतियोगिता की बैठक संपन्न*

संवाददाता -मंजीत कुमार मिश्र

*श्रावस्ती*-विकास भवन में युवा कल्याण विभाग द्वारा “उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग” (UPRSL) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली खंड एवं जनपद स्तर की खेल प्रतियोगिता हेतु जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई. मीटिंग में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माता प्रसाद जायसवाल,रवि कुमार,अतुल कुमार, फुटबॉल खेल संघ पदाधिकारी मोहम्मद ज़मील,मोहम्मद अयूब और वालीबॉल खेल संघ पदाधिकारी निर्मल श्रीवास्तव व वरिष्ठ सहायक रजा इमाम रिजवी आदि उपस्थित रहे. मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए खेल आयोजन से पूर्व अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जनपद स्तर की खेल प्रतियोगिता में जनपद के सभी उत्कृष्ट खिलाडियों को प्रतिभाग कराया जाए ताकि ये खिलाड़ी आगे चलकर जनपद का नाम रोशन करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि खंड एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं 19 दिसम्बर से 28 दिसम्बर के मध्य संपन्न करायी जाएंगी. बैठक की समाप्ति पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now