बहराइच में किशोर के हत्या की खौफनाक कहानी 17 टुकड़ों में शव बरामद, जानकार आपकी रूह कांप जाएगी

Listen to this article

*बहराइच में किशोर के हत्या की खौफनाक कहानी 17 टुकड़ों में शव बरामद, जानकार आपकी रूह कांप जाएगी*

*बहराइच जिले में 10 दिन पहले लापता हुए किशोर का शव पुलिस ने सोमवार को 17 टुकड़ों में बरामद किया है। हत्या के इस सनसनीखेज की कहानी जानकार आपकी रूह कांप जाएंगी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव के टुकड़ों का डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा*

बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में एक ट्रैक्टर मालिक ने अपने नौकर का इलाज कराने के बजाय अपने सहयोगी के साथ मिलकर रोटावेटर चलाकर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस 10 दिनों तक किशोर की खोज में सीसीटीवी कमरों की पड़ताल करती रही। लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने जब किशोर जिसके यहां काम करता था। उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने किशोर के हत्या की पूरी कहानी पुलिस से कबूल कर दी। उसकी निशान देही पर पुलिस ने किशोर के शव के 17 टुकड़े बरामद किए है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now