*जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश’’ अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

Listen to this article

*जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश’’ अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*जिला ब्यूरो हसमत हुसेन खाँन*

*प्रगति न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी*

श्रावस्ती,जनपद में निवासरत सभी निर्धन परिवारों को भोजन व वस्त्र की समुचित उपलब्धता तथा अच्छी शिक्षा, चिकित्सा व मकान की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ’’जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश’’ अभियान की शुरूआत की गई है। इसके अतिरिक्त इन परिवारों में सत्त आय की व्यवस्था बनाया जाना भी आवश्यक है। गरीबी एक बहुआयामी परिस्थिति है, जिसके समुचित निराकरण के लिए सभी सम्भव उपायों/विकल्पों पर कार्य करना आवश्यक है। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पचायत के निर्धनतम् 10 से 25 परिवारो पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न योजनाओं को कन्वर्ज करना है। जिसके तहत आज जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सर्वे कार्य में अपेक्षित प्रगति न करने पर जिलाधिकारी ने अत्यन्त रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के साथ ही 03 दिवस के भीतर सर्वे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने निर्धारित समयावधि में सर्वे का कार्य न पूर्ण कराने पर माह दिसम्बर, 2024 का वेतन अग्रिम सादेशों तक बाधित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निराश्रित गौ-आश्रय स्थलों पर सरक्षित गौवशों हेतु चारा की व्यवस्था, जनपद के परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता कार्मिक/मजदूर तैनात किये जाने का विवरण, जनपद की ग्राम पंचायतों में शासकीय भूमि पर शिलापट लगाये जाने के विषय में चर्चा करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को समयानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा आशीष भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now