*जनपद में चल रहे डग्गामार वहनो के विरुद्ध चलाया अभियान*

Listen to this article

*जनपद में चल रहे डग्गामार वहनो के विरुद्ध चलाया अभियान*

मंजीत मिश्रा की रिपोर्ट

*तीन वाहनों को किया सीज दस वाहनों के विरुद्ध हुई प्रवर्तन की कार्यवाही*

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम एवं यातायात टीम द्वारा जनपद में चल रहे डग्गामार वहनो के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अभियान के क्रम में आज अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत कस्बा भिनगा में तीन वाहनों को सीज कर कोतवाली भिनगा में दाखिल किया गया तथा 10 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई तथा गिलौला में प्रभारी निरीक्षक गिलौला तथा एआरटीओ श्रावस्ती के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर गिलौला बस स्टैंड तथा आसपास चल रहे अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई जिसमें एक वाहन को सीज तथा 15 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। तथा गिलौला बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now