*गौतम बुद्ध नगर के किसानों की रिहाई के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने सौंपा ज्ञापन*
संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
*श्रावस्ती*-आज दिनांक 18 – 12 – 2024 को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र थाना प्रभारी थाना मल्हीपुर को सौंपा गया किसानों ने गौतम बुद्ध नगर के किसने की सनी एवं उसे उनकी रिहाई के लिए एक मांग पत्र थाना मल्हीपुर को सौंपा है किसानों का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गौतम बुद्ध नगर के किसानों के ससम्मान रिहाई व सुनवाई तथा तीनों प्राधिकरणों कि समस्याओं के संबंध में एक आदेश पारित करना चाहिए क्योंकि इन सभी समस्याओं के समाधान को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति 2012 से मांग करता चला आ रहा है इसी के संबंध में आज एक मांग पत्र थाना मल्हीपुर प्रभारी को किसानों ने सौंपा है
