*देहात इंडिया संस्था के जन जागरूकता वाहन को थाना प्रभारी मल्हीपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
*मल्हीपुर /श्रावस्ती* जन जागरूकता वाहन को SHO थाना मल्हीपुर ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया देहात इंडिया संस्था द्वारा संचालित सुरक्षित शैशव कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को जय हरी मिश्रा SHO थाना मल्हीपुर परिसर में जागरूकता वाहन बाल श्रम बाल विवाह बाल तस्करी के बारे में लोगों को जागरूक करने की वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया देहात संस्था के मोहम्मद मुजम्मिल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने जागरूकता वाहन के उद्देश्य से अवगत कराया उन्होंने बताया कि मल्हीपुर चौराहे पर लोगों को इकट्ठा करके बाल श्रम के बारे में मल्हीपुर चौराहे से भिनगा मार्ग पर और पुरानी तहसील व नवीन तहसील से होते हुए पुरानी बाजार और कथरा माफी मार्ग से होते हुए लक्ष्मनपुरगांव के समुदाय के लोगों को बाल श्रम से जुड़ी योजनाओ के बारे सरोज पटेल बताया और गांव के मार्ग से होते हुए कानी बोझी चौराहे पर लोगों को बाल श्रम के बारे में बताया और जमुनहा चौराहे से होते हुए सीमा क्षेत्र में भ्रमण कर अभिभावक एवं बच्चों को बाल श्रम बाल विवाह बालतस्करी रोकने बाल शिक्षा को बढ़ावा समेत विभिन्न बिंदुओं के प्रति जागरूक कर सहयोग की अपील की जाएगी और SSB के 42 वी वाहिनी के डिंबेश्वरदास एस. आइ ने कहा कि जागरूकता से ही बाल श्रम और बाल विवाह में कमी आ सकती है उन्होंने स्वयंसेवी देहात इंडिया संस्था की सार्थक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सराहनीय बताया कार्यक्रम का समापन किया SSB के ए एस आई अश्विनी कुमार नाथ अखंड प्रताप सिंह एच सी मिथुन कुमार व देहात इंडिया संस्था के कार्यकर्ता श्रीपाल पवन कुमार सरोज पटेल, सरोज देवी उपस्थिति रही।