*महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती के साथ की औपचारिक बैठक*
सं रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*एसएसबी सीमा सुरक्षा में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध है-रत्न संजय*
श्रावस्ती महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) लखनऊ रत्न संजय (भा.पु.से) ने 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं का जायजा लिया।अपने दौरे के दौरान, रत्न संजय (भा.पु.से) ने श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया (भा.पु.से) के साथ एक औपचारिक बैठक की। इस बैठक में सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और स्थानीय कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में सीमा पार अपराध, मानव तस्करी, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और सुरक्षा उपायों को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।महानिरीक्षक ने सीमा पर तैनात अधिकारियों और जवानों के कार्यों की सराहना की और उनकी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने सीमा सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के श्री सोनू कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट और अन्य वरिष्ठअधिकारियों ने इस दौरान महानिरीक्षक को क्षेत्र में चल रही गतिविधियों, सुरक्षा उपायों और योजनाओं की जानकारी दी।
एसएसबी सीमा सुरक्षा में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध है और हरसंभव प्रयास कर रही है कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा जा सके ।इस मौके पर गोवर्धन पुजारी, उप कमांडेंट ,केएच नभा चंद्रा, सहायक कमांडेंट व अन्य उपस्थित रहे ।
