नकली नोट बनाने की टीम का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Listen to this article

*नकली नोट बनाने की टीम का पुलिस ने किया भंडाफोड़*

*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*

*नकली नोट बनाने के उपकरणों के साथ पाँच गिरफ्तार*

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एसओजी प्रभारी नितिन यादव मय टीम व थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय मय थाना पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भेसरी नहर पुल से तीन अभियुक्तगण नकली नोट व तमंचा मय़ कारतूस के साथ व ग्राम लक्ष्मनपुर स्थित मदरसे से दो अभियुक्त नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण सहित, कुल पांच अभियुक्तगण क्रमशः 1. राम सेवक पुत्र राम अवतार ग्राम बेगमपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच 2. धर्मराज शुक्ला पुत्र स्व0 वासुदेव शुक्ला निवासी सर्वदी थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच 3. अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सदानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम ककन्धू थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती 4. जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच 5. मुबारक अली उर्फ नूरी पुत्र असगर अली निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर दा0 गंगापुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को जाली नोट बनाने के उपकरण 01 प्रिन्टर, 02 लैपटाप, 04 चार इंक बोतल तथा जाली नोट के कुल 35,400/ रुपया व असली नोट कुल-14,500/ रुपया, एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक कैंची, एक स्केल, एक कागज का 03 असली नोट चिपके हुये फर्मा व एक मोटर साईकिल, 05 मोबाईल फोन तथा अभि0 राम सेवक उपरोक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगों को पैसो की सख्त जरूरत थी, हम लोगों ने यू-टयूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखे हैं, जिसके बाद हम लोग असली नोट को मशीन से प्रिन्ट करते है तथा स्कैनर से अन्य रुप रेखा असली नोट की तरह तैयार करते है तैयार किये गये नकली नोटों को अन्य जनपदों व ग्रामीण इलाके में जगह-जगह असली के रुप में चलाते है तथा नकली नोट छापकर सीधे साधे लोगो को लालच देकर उनको असली नोट के स्थान पर दो गुना नकली नोट देने का धंधा करते हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now