*यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक*
*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*
*उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध हुई प्रभावी कार्यवाही*
श्रावस्ती निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश के तरफ से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से दिनांक 1.1.2025 से चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपराध पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मो0 शमीम एवं यातायात की टीम द्वारा शीत ऋतु के दौरान घने कोहरे की दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न चौराहा तिराहाओं पर ट्रैक्टर ट्रालियों पर निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा NH730 पर निर्धारित गति सीमा से तेज चलने वाले वाहनों के विरुद्ध स्पीड राडार से चेक कर प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई इसके साथ-साथ प्रभारी यातायात द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहा तिराहों पर सघन चेकिंग अभियान लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
