*जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा निस्तारण हेतु निर्देश दिए*
श्रावस्ती जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम मिलन सिंह, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में निरूद्ध कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा जेल में निरूद्ध बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान्न, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने बंदियों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित भी किया।इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करूणा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव द्विवेदी, पैनल लॉयर अशोक शर्मा, चीफ लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल दिनेश पटेल, असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कांउसिल संजय सिंह, जेल अधीक्षक अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर क्रमशः अनीता सक्सेना, माधुरी तिवारी, शेषनाथ यादव] वरिष्ठ लिपिक दयाराम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
