*श्रावस्ती पहुंची राष्ट्रीय छात्र पंचायत महाभियान युवा संवाद यात्रा कार्यक्रम टीम*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*शैक्षिक सुधार के लिए जलाई अलख*
श्रावस्ती राष्ट्रीय छात्र पंचायत के महाभियान द्वारा युवा संवाद यात्रा के कार्यक्रम का छठवें दिन की यात्रा श्रावस्ती पहुंची जहाँ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व श्रावस्ती के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कटरा चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया उसके पश्चात राहुल स्मारक इंटर कॉलेज मे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने बताया कि यह युवा संवाद की महा यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जनपदो में जानी है इसी क्रम में आज श्रावस्ती मे शैक्षिक सुधार के लिए जो आपके द्वारा जो सुझाव दिए जाएंगे उसको लखनऊ में संबंधित अधिकारीयों को और सूबे के मुखिया तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, छात्रा नैंसी शुक्ला ने बताया कि हमारे जनपद में उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्था नहीं है इसलिए लड़कियां आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रही हैं हमारे जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए व छात्रा सुनीता वर्मा ने बताया कि हम लोग पढ़ाई व तैयारी तो करते हैं लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी भर्ती निकाली नहीं जाती है अगर निकाली भी जाती है तो उसका पेपर लीक हो जाता है आज कई प्रश्न व सुझाव कार्यक्रम में दिए गए इस अवसर श्रावस्ती जिलाध्यक्ष ने बताया की युवा संवाद का कार्यक्रम राहुल स्मारक इंटर कॉलेज व पूर्व छात्र नेताओं के साथ गिलौला डाक बंगले में युवा संवाद का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैकड़ो सुझाव शिक्षा के लिए दिए गए इस अवसर पर प्राचार्य राम बहादुर यादव, धर्मेंद्र तिवारी, श्रेया मिश्रा सुहानी यादव, रवि वर्मा, करन वर्मा,रामनिवास यादव,पवन, अखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे |
