*जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान सुनी जनसमस्याएं*
*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*
*जीनत के प्रकरण का लिया संज्ञान, तत्काल कार्यवाही करने का दिया निर्देश*
श्रावस्ती,जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रतिदिन की तरह मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थिनी जीनत पत्नी इनायत अली निवासी घोलिया तहसील भिनगा, के द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने कृषि भूमि का पट्टा दिलाने हतु दस जार रूपये लिया था किन्तु प्रार्थिनी का पट्टा नही मिल सका। पट्टा न मिल पाने के कारण प्रार्थिनी ने बकाया धनराशि वापस मांगा तो हल्का लेखपाल द्वारा न तो अभी तक जमीन दिया गया है और न ही बकाया धनराशि वापस किया गया है। उन्होने जिलाधिकारी से सम्बन्धित हल्का लेखपाल से उनकी बकाया धनराशि दिलाये जाने व उपयुक्त कार्यवाही कराये जाने हेतु गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी भिनगा को फोन कर तत्काल कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी को 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
