तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर कर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिरी

Listen to this article

*तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर कर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिरी*

*संवाददाता मोहम्मद शरीफ की रिपोर्ट*

श्रावस्ती: जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के कटरा वीरपुर मार्ग पर क्रेटा कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी।वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल कार सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई जबकि मौके से रिक्शा चालक फरार हो गया।दरअसल जानकारी के मुताबिक नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के नरपतपुर तिरछा के निवासी महिलाओं बच्चों समेत कुछ लोग क्रेटा कार में सवार होकर सवार समदा मिट्टी मे जा रहे थे।तभी कटरा वीरपुर मार्ग के बरगदही मोड़ के पास अचानक सामने से आ रहे ई रिक्शा को चालक मोड़ने लगा।इस दौरान कार ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पानी में चली गई।
वहीं हादसे के बाद तत्काल मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।आनन फानन में सभी ने कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठे सभी को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं कार मे सवार सभी लोग सुरक्षित हैं जबकि हादसे के बाद ई रिक्शा चालक रिक्शा को छोड़कर मौके से फरार हो गया।वही ई रिक्शा में बैठे सभी लोग भी सुरक्षित बताये जा रहे हैं। दरअसल आसपास लोगों के समय से पहुंचने से एक बड़ा हादसा होते टल गया। यदि रात का समय होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now