*सड़क सुरक्षा के लिए बढा़ए कदम यातायात नियमों का करे पालन*
*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*
*आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी- मोहम्मद शमीम*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम एवं यातायात की टीम द्वारा NH730 पर स्पीडोमीटर द्वारा चेक कर निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया।साथ ही जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों, व बाजारों पर आमजन मानस को एकत्र कर निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने, मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाने से होने वाली जान माल की हानि के बारे मे अवगत कराया गया| तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की शपथ भी दिलाया गया ।इसी क्रम में जनपद के चौराहो पर आमजन को रोककर यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया व यातायात नियमो से संबंधित पम्पलेट्स वितरित किये गए।