एसकेएस कालेज में नशे से दूर रहने के लिए छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ

Listen to this article

एसकेएस कालेज में नशे से दूर रहने के लिए छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ

बहराइच। टिकोरा – सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में सोमवार को एक युद्ध नशे के विरूद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशिका पल्लवी शुक्ला ने एक युद्ध नशे के विरूद्ध में छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नशे का प्रचलन युवाओं में बढ़ता जा रहा है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए लिए बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है। छात्र – छात्राओं को नशे से हर हाल में दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों किस तरह एक व‌ पांच रुपए की पुड़िया कैसे आर्थिक सामाजिक और शारीरिक रूप से मनुष्य के जीवन को तहस नहस कर देती है। मैनेजर आस्था शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को नशे के विभिन्न स्त्रोत जैसे प्रतिबंधित दवाओं आदि का सेवन न करने के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य हरीश नागर ने नशे के दुष्प्रभाव बताएं और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने छात्र – छात्राओं से कहा कि अपने साथ – साथ परिवार,पास पड़ोस के लोगों को भी नशा न करने के प्रति जागरूक करते रहें। छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई‌। इस मौके पर फूलचंद्र डावरिया,आलोक कुमार शुक्ल, मोहम्मद अशरफ,उदय वर्मा, चन्दन शर्मा,गौरव सिंह,संगीता पाल, पूर्णिमा वाजपेई, प्रतिज्ञा पाठक, सुषमा गिरी, आंचल सिंह,फरहत खान,लवीशा, आयुषी,ईशा वर्मा, रोशनी, सौम्या सिंह,सुनीधि शुक्ला, संगीता,छाया मौजूद रही।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now