*पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर*
*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*
*कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए किया फेरबदल*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर।गिलौला थानाध्यक्ष महिमनाथ उपाध्याय को बनाया गया पुलिस अधिकारी वाचक।चौकी प्रभारी नासिरगंज को बनाया गया गिलौला का थानाध्यक्ष।नवीन मॉर्डन श्रावस्ती के थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद को बनाया गया सोनवा थानाध्यक्ष।
सोनवा थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह को बनाया गया नवीन मॉर्डन श्रावस्ती थानाध्यक्ष।
उपनिरीक्षक दीपक सिंह को कस्बा इकौना से भेजा पुलिस लाइन।
