यह गाड़ी प्रताप डीजे निवासी भट पुरवा नवाबगंज की है जो बीते 19तारीख को भट पुरवा से ही टेंट का सामान लदा हुआ खड़ा था जो की किसी अज्ञात ब्यक्ति ने चोरी कर ली है जिसकी जानकारी प्रताप द्वारा नवाबगंज थाने पर सूचना दर्ज करवा दिया गया है अतः किसी भी सज्जन को यह गाड़ी कही नजर आये तो कृपा करके किसी भी नजदीकी थाना चौकी पर जानकारी देकर यह गाड़ी मिलने मे मदद करे मदद करने वाले सज्जन को उचित सम्मान व पुरस्कार दिया जायेगा अगर कोई साथी चाहे तो मुझे भी फोन कर सकते है 6386524073 संपादक रुद्र नारायन RN भारत समाचार टीवी चैनल एवं हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र
