यातायात पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान

Listen to this article

*यातायात पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध हुई कार्यवाही*

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम व यातायात टीम द्वारा जनपद से महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गोंण्डा, अयोध्या व प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोकने हेतु जनपद में संचालित यातायात डायवर्जन कटरा चौराहा थाना नवीन मार्डन, मोहनीपुर थाना इकौना, व खुटेहना मोड थाना गिलौला पर डायवर्जन लागू किया गया प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर रेट्रों रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा जनपद के विभिन्न स्थानो पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाने के महत्व के बारे मे जागरुक किया गया तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान किया गया तथा जनपद के स्थानीय बाजारों, ढाबा आदि पर आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now