श्रावस्ती एयरपोर्ट विस्तारीकरण भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में एक फरवरी को पंचायत भवन खरगूपुर में होगी सुनवाई

Listen to this article

*श्रावस्ती एयरपोर्ट विस्तारीकरण भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में एक फरवरी को पंचायत भवन खरगूपुर में होगी सुनवाई*

 

श्रावस्ती, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि श्रावस्ती एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु ग्राम खरगूपुर, कटरा व बिदुहनी परगना व तहसील इकौना, जनपद श्रावस्ती की भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित भूमि के अर्जन से पूर्व भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 एवं भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार (उ0प्र0) नियमावली-2016 के प्राविधानों के अन्तर्गत सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना को इस हेतु नामित एजेन्सी द्वारा तैयार किया गया है।भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार (उ0प्र0) नियमावली-2016 के नियम-7 के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना पर नामित अधिकारी उपजिलाधिकारी इकौना(9454416089) द्वारा पंचायत भवन खरगूपुर, तहसील इकौना में 01 फरवरी, 2025 को 11 बजे से लोक सुनवाई की जानी है।जिलाधिकारी ने अर्जन हेतु प्रस्तावित भूमि में हित रखने वाले सभी व्यक्तियों को सूचित किया है कि उपरोक्त वर्णित ग्रामों में स्थित भूमि के सम्बन्ध मे सामाजिक समाघात आंकलन रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना पर कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो वह अपनी आपत्ति/सुझाव उक्तवत् नियत तिथि/स्थान/समय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now