*जरवल कस्बा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का तुफैल ओवैसी जिला संयुक्त सचिव AIMIM ने फीता काट कर किया शुभ आरंभ,*
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के युवा नेता। तुफैल ओवैसी ने खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक गेम नहीं है बल्कि इसमें आत्मसम्मान लगा होता है, जो खिलाड़ी जीजान लगा के गेम खेलता है वह अपने साथ-साथ अपने टीम को भी कामयाब करता है, । तुफैल ओवैसी ने कहा मुझे फख्र है अपने जरवल क्षेत्र के खिलाड़ियों पर जो अपने साथ-साथ हमारे जरवल का भी नाम रोशन करते हैं, मजलिस नेता तुफैल ओवैसी ने खिलाड़ियों से कहा आप ऐसे ही जरवल का और अपने टीम का नाम रोशन करिए हमारा साथ और योगदान आपके प्रति हमेशा ऐसे ही बना रहेगा,
