तहसील कैसरगंज क्षेत्र केकोटेदार पर काम राशन देने का लगाया आरोप,तहसील दिवस में शिकायत
कन्हैया लालक रिपोर्ट
बहराइच। फखरपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार पर यूनिट से कम राशन देने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की है।
फखरपुर विकासखंड के राजस्व ग्राम शिवराजपुर के कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने कम राशन देने का आरोप लगाते हुए संदीप कुमार, श्री चंद और मोकम लाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी की मौजूदगी में तहसील दिवस में कोटेदार पर काम राशन देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेते हैं। तीन-चार दिन दौड़ने के बाद यूनिट से कम राशन देते है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि काम राशन देने की शिकायत करने पर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है। कहते है चाहे जहां शिकायत करो करो हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे।तहसील दिवस में शिकायत के बाद ग्रामीणों पर सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
