*विधानसभा सत्र में विधायक श्रावस्ती ने उठाई श्रावस्ती की समस्याएं*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
श्रावस्ती विधानसभा सत्र में
विधायक की दहाड़ विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडेय ने विधानसभा श्रावस्ती के विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए ,कटरा में शहीद मेजर सुशील चंद चौधरी के नाम से आदर्श नगर पंचायत ,गिलौला बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाए ,हरदत नगर गिरन्ट मंडल मंडल को नगर पंचायत का दर्जा ,सिसवारा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बिजली घर,
भिटिया चिचड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की आवाज उठाई
