यातायात प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत व यातायात नियमों के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

Listen to this article

*यातायात प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत व यातायात नियमों के प्रति चलाया जागरूकता अभियान*

संपादक रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*पहले हेलमेट बाद में चाभी- यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम*

श्रावस्ती प्रभारी यातायात मो0 शमीम, चौकी प्रभारी सेमरी उप निरीक्षक बृज कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कोतवाली भिनगा अंतर्गत सेमरी चौराहा पर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया गया।इस दौरान लाउड हेलर के माध्यम से दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों को अपने लंबित वादों व चालानों का निस्तारण कराने हेतु प्रेरित किया गया।इसके अतिरिक्त प्रभारी यातायात द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आमजन से अपील की गई कि सड़क पर घायल व्यक्तियों की सहायता अवश्य करें। प्रभारी यातायात द्वारा “पहले हेलमेट, बाद में चाबी” स्लोगन को वाहनों पर चस्पा कर सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट्स का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई एवं भारी शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now