बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गंगापुर गुलरिया में होली एक दूसरे से गले मिलकर दी बधाई
नवाबगंज बहराइच के सीमा क्षेत्र गुलरिया गंगापुर संथालिया जानकी गांव होलिया जमदान भगहर फुलटेकरा मझगवा आदि स्थान पर रंगों का त्यौहार शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसने रामनिवास गुप्ता जगदीश यादव संतोष मिश्रा सोमू रघुवीर आर्य मनजीत मिश्रा राजकुमार वर्मा उत्तम शर्मा आदि लोगों ने सभी से मिलकर दी बधाई
रिपोर्ट धनीराम यादव
