वनस्पति विभाग की छात्रा पायल मोदनवाल ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण कर किया संस्थान का नाम रोशन

Listen to this article

वनस्पति विभाग की छात्रा पायल मोदनवाल ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण कर किया संस्थान का नाम रोशन

संवाददाता – कार्यकारी संपादक मंजीत कुमार मिश्र जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के महाविद्यालय बलरामपुर के वनस्पति विभाग की एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पायल मोदनवाल ने अपनी मेहनत और लगन से GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

जानकारी के अनुसार पायल की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष सहित पूरे विभाग में हर्ष का माहौल है ।विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने पायल को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह आने वाले छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी । पायल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और निरंतर कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “GATE परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने नियमित अध्ययन और सही रणनीति पर ध्यान दिया, जिससे मुझे यह सफलता मिली।” महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने भी पायल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि के साथ पायल उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई हैं। विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों डॉ मोहम्मद अकमल, डॉक्टर शिव महेंद्र सिंह, डॉक्टर श्रवण कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, डॉक्टर बी पी सिंह, विपिन तिवारी सौम्या शुक्ला, राशि सिंह व रिया पांडे सहित कई अन्य प्राध्यापकों ने पायल की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now