प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय

Listen to this article

*दिनांक:* 25.03.2025

*👉प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय(दिनांक 25 से दिनांक 27) प्रदर्शनी/मेले का शुभारम्भ*
*👉मुख्य अतिथि माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग बेचन राम जी द्वारा किया गया शुभारम्भ*

शासन के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के *”सेवा, सुरक्षा व सुशासन”* नीति के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के मुख्यालय भिनगा जिला पंचायत कार्यालय के निकट मैदान में तीन दिवसीय(दिनांक 25 से दिनांक 27) प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं जनहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कल दिनांक 26.03.2025 को *माननीय राज्यपाल महोदया* का भी आगमन सुनिश्चित है।

जिसके क्रम में आज दिनांक 25.03.2025 को *माननीय उपाध्यक्ष* उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग बेचन राम जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

आज के प्रमुख कार्यक्रमों में कृषि गोष्ठी, किसानों का सम्मान, कृषि यंत्र वितरण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण, रोजगार मेला, सेवायोजन पोर्टल का पंजीकरण, टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण, किया जाना है साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति तथा भजन गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यक्रम के सुभारंभ में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिए संबोधन में मेले में लगी विभिन्न प्रकार की प्रदर्शिनियों *कृषि विभाग,ई-मोबिलिटी,पुलिस कंट्रोल रुम, श्रावस्ती पुलिस, पर्यटन विभाग,इंवेस्टर यूपी,बैंक,होम्योपैथिक विभाग,स्वास्थ्य विभाग,आटीआई,बेसिक शिक्षा विभाग,राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्रावस्ती,पुस्तक मेला,स्वच्छ भारत मिशन,यूपी 112,मिशन शक्ति स्टाल,साइबर जागरुकता स्टाल* आदि के बारे में जानकारी दी इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं तथा जनपद में हो रहे विकास कार्यों सड़क,रेल एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस मेले का प्रमुख उद्देश्य लोगो को विभिन्न सरकार प्रदत्त योजनाओँ की जानकारी देना तथा पंजीकरण करना है।

*पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया* द्वारा पिछले *आठ वर्षों* में पुलिस विभाग में हुए व्यापक परिवर्तन के बारे में बताया गया जैसे नए कानून के बनने से कानून व्यवस्था मजबूत होने तथा तीनो कानून सम्यक रुप से लागू करने,पिछले कुछ वर्षों में लूट/डकैती जैसी बड़ी घटनाए न होने, हत्या/दुष्कर्म मामलों में कमी आना, अपराधों में अंकुश, माफिया राज का अंत, 07 लोगो पर रासुका की कार्यवाही, इनामी माफियाओं को जेल भेजने, हाल ही में जाली नोट गिरोह को पकड़कर जेल भेजते हुए रासुका कार्यवाही करने, फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़, आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी से दुराचार के आरोपी को 4 माह के अंदर फांसी की सजा दिलवाने,कई अभियुक्तों को आजीवन कारावास करवाने के बारे में लोगो को बताया गया।

इसके अलावा *मा0 मुख्यमंत्री जी* की महिला सुरक्षा प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए यह भी बताया गया कि महिलाओँ/बच्चियों को मिशन शक्ति के तहत उनके घर/स्कूल/कार्यस्थल पर जाकर विभिन्न हेल्पलाइन नं0, सरकारी योजनाओं व साइबर अपराध के बारे में निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।

*कल दिनांक 26.03.2025 को पुलिस विभाग की तरफ पुलिस परिवार के बच्चों,कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है जिसमे सभी जनपद वासियों से आने का भी निवेदन किया।*

मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस प्रबंध/यातायात व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई भी घटना घटित न होने पाए तथा कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।

कार्यक्रम में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण, जनपदवासी सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now