*पुलिस अधीक्षक ने थाना इकौना में आगामी त्यौहार तथा विवेचनाओं के संबंध में की गोष्ठी*
*जिला ब्यूरो हसरत हुसेन खाँन*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्यान चौरसिया द्वारा थाना इकौना पर थाने के समस्त विवेचकगण के साथ आगामी त्योहारों व विवेचनाओं के संबंध में गोष्ठी की गई।इस दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिसमें समयबद्ध व प्रभावी विवेचना करने पर जोर दिया गया।तत्पश्चात थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय तथा थाना परिसर पर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली तथा कार्यालय व बैरक में साफ-सफाई रखने, पौष्टिक आहार बनवाने तथा थाना परिसर पर चल रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना निर्देशित किया।इस दौरान आगामी त्योहारो के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक इकौना को पीस कमेटी की मीटिंग करने तथा कस्बा क्षेत्र/संवेदनशील स्थानों पर निरंतर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके बाद कस्बा इकौना में क्षेत्राधिकारी इकौना व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
