*”ड्रीम एक्सीलेटर प्रोजेक्ट” के तहत स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन*
संवाददाता – कार्यकारी संपादक मंजीत कुमार मिश्र
*रामपुर (करियाती पुरवा):*-
बाल रक्षा भारत के ड्रीम एक्सीलेटर प्रोजेक्ट के तहत कम्पोजिट स्कूल करियाती पुरवा (रामपुर) में स्कूल चलो अभियान रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली में माइक्रो प्रोजेक्ट से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समुदाय में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई।
रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर और स्लोगन लेकर गांव की गलियों से होते हुए स्कूल तक मार्च किया। “सब पढ़ें, सब बढ़ें”, “शिक्षा का अधिकार सबका अधिकार” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, स्कूल ड्रॉपआउट्स को पुनः स्कूल से जोड़ना और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
स्कूल के अध्यापकों, माइक्रो प्रोजेक्ट के बच्चें एवं बाल रक्षा भारत की टीम ने इस रैली को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताई गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना क़ी गयी।
