तहसील तुलसीपुर के अंतर्गत अहलाद डीह गांव में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने तुलसीपुर के जूनियर इंजीनियर दयाराम को दो दिन पहले ही इस समस्या की सूचना दे दी थी।
जेई दयाराम ने ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से ग्रामीण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा से भी संपर्क किया। जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बावजूद जेई की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही से गांव के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रोहित, रिजवान, नूर मोहम्मद, अशफ़ाक ,अब्दुल, अलीम, मालिक ,राम , देवेन्द्र कुमार, आदि लोगों का कहना है इन ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को सजा दिया जाए
