*विधायक,डीएम व एसपी ने 24 घण्टे के भीतर अग्निकांड पीड़ित परिवारों को प्रदान की अहेतुक सहायता*
संपादक रुद्र नारायन तिवारी
*प्रदेश सरकार जनता के हित में सदैव तत्पर- राम फेरन पांडे विधायक*
श्रावस्ती,शुक्रवार को विकास खंड इकौना के अंतर्गत ग्राम इमलिया में हुई अग्नि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अग्निकांड पीड़ित परिवारों को 24 घण्टे के भीतर अहेतुक सहायता प्रदान की गयी। इस दौरान विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा कुल 18 पीड़ित परिवारों को रूपये 01 लाख 44 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अहेतुक सहायता में क्रमशः समयदीन पुत्र रामछबीले, बच्चाराम पुत्र समयदीन, छांगुर पुत्र समयदीन, रामधीरज पुत्र बहादुर, अनिल पुत्र रामधीरज, ननकऊ पुत्र ढूढन, देवता पुत्र ढूढन, छोटेलाल पुत्र ढूढन, जगदीश पुत्र बहादुर, गंगाराम पुत्र रामदुलारे, दुखहरन पुत्र राम उदित, रामसमुझ पुत्र महादेव प्रसाद, पिन्टू पुत्र रामसमुझ, सुनीता पत्नी प्रकाश, राजमन पुत्र ननकऊ, लालजी पुत्र ननकऊ, जयजयराम पुत्र देवता एवं प्रदीप कुमार पुत्र गंगाराम सम्मिलित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी अग्निकांड पीड़ितों के रूकने हेतु गांव के सरकारी स्कूल में व्यवस्था करा दी गई है। जिसमें उनके भोजन-पानी, मेडिकल आदि की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही सभी पीड़ितों को राशन किट भी मुहैया कराया गया है। इसके अलावा एक दिन पूर्व ही रेडक्रॉस की ओर से तिरपाल तथा स्वच्छता किट भी प्रदान की जा चुकी है।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में सदैव तत्पर है और किसी भी आपदा की स्थिति में पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है तथा प्रभावित परिवारों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही जिनका मकान आग में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, उनका सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
