*भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण, प्रार्थना पत्र देने पर भी नहीं सुन रहा प्रशासन*
*रायबरेली*-खबर उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के पूरे नया पुरवा डीह की है जहां पर भूमाफियाओं द्वारा खाद के गड्ढे की जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण करवा लिया गया है और बची हुई जमीन पर निर्माण करवाया जा रहा है इसके लिए भारतीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रायबरेली ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है और मांग किया है कि भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीन को मुक्त करवाया जाए जिस पर दो-तीन वर्ष पूर्व प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए लेखपाल महोदय द्वारा आदेश भी जारी किया गया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेखपाल द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में गाटा संख्या 2979 व29 80 खाद के गड्ढे व खलिहान के रूप में दर्ज है लेकिन इस पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है उप जिलाधिकारी महोदय को दिए गए प्रार्थना पत्र में उक्त जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाने का आग्रह किया गया है। लेकिन फिर भी प्रशासन मौन साधे है।
