प्रधानाचार्य ने तंबाकू से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
“जिंदगी को हां, तंबाकू को न”
बहराइच। राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर में समर कैंप की गतिविधियों के साथ ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2025 को मनाया गया।“जिंदगी को हां, तंबाकू को न” प्रधानाचार्य बच्छराज ने सभी छात्र-छात्राओं को तंबाकू के संबंध में जागरूक किया तथा इसे दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि – नशे की लत जो जारी है, यह सबसे बड़ी बीमारी है,मां और पत्नी के गहने तो बिक गए,अब घर के बर्तनों की बारी है। हम सब का है यही सपना,नशा मुक्त हो देश अपना।तम्बाकू से नाता तोड़ो,स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निबंध लेख ,पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद विवाद में प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहें।
