*फर्जी दस्तावेज़ों से शिक्षक बना अभियुक्त संजय श्रीवास्तव गिरफ्तार*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद श्रावस्ती में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हरदत्त नगर गिरण्ट पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले वांछित अभियुक्त संजय श्रीवास्तव पुत्र स्व. राम रघुवीर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।संजय श्रीवास्तव, जो प्राथमिक विद्यालय अहिरन देवरा (देवरा) में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत था, ने जाली शैक्षिक अभिलेखों के माध्यम से नौकरी प्राप्त की थी। उसके विरुद्ध थाना हरदत्त नगर गिरण्ट में मु0अ0सं0 55/2025, धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत था। वह काफी समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹15,000 का इनाम घोषित था।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने उसे दोदीगांव तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, तथा थानाध्यक्ष सौरभ सिंह की विशेष भूमिका रही।
