ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर थाना इकौना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Listen to this article

*ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर थाना इकौना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न*

*सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील, पुलिस-जन सहभागिता पर जोर*

श्रावस्ती/इकौना(सदभावना का प्रतीक समाचार) आगामी ईद-उल-अजहा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना इकौना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना अखिलेश पांडे ने संयुक्त रूप से की।बैठक में पीस कमेटी के सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण, विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य ईद-उल-अजहा को लेकर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अफवाहों से बचाव तथा समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखना रहा ,प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे ने बैठक में कहा कि ईद का त्योहार प्रेम, कुर्बानी और भाईचारे का प्रतीक है। इसे सभी लोग मिल-जुलकर मनाएं। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी जाए।
क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और पुलिस के साथ सहयोग कर कानून-व्यवस्था बनाए रखें।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं ने भी सभी समुदायों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समर्पण, सद्भाव और सामाजिक एकता का पर्व है।बैठक के अंत में आमजन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या अथवा विवाद की स्थिति में संवाद के माध्यम से समाधान निकालने पर बल दिया गया। तथा अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने तथा,सभी समुदायों से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई /

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now