*सर्विलांस सेल श्रावस्ती को मिली बड़ी सफलता ,सौ गुमशुदा मोबाइल फोन किया बरामद*
श्रावस्ती (RN भारत समाचार) पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु सर्विलांस सेल को विशेष निर्देश दिए गए थे। उन्होंने टीम को स्पष्ट रूप से यह निर्देशित किया कि प्रत्येक खोए हुए मोबाइल की शीघ्र ट्रैकिंग कर उन्हें बरामद किया जाए तथा संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किया जाए।निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी (अपराध) संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल, श्रावस्ती द्वारा तकनीकी दक्षता एवं सतत प्रयासों के माध्यम से कुल 100 गुमशुदा मोबाइल फोन विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से बरामद किए गए।बरामद मोबाइलों में वीवो, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी जैसी विभिन्न प्रमुख कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा इन मोबाइल फोन को पुलिस कार्यालय में संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल प्राप्त करते समय स्वामियों के चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक साफ दिखाई दी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा सभी उपस्थित मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए गए तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
