*अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर ट्राली सीज*
श्रावस्ती, (RN भारत समाचार)जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के आदेश के क्रम में गठित विशेष टीम द्वारा जनपद में अवैध बालू/मिट्टी खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी की गयी, जिसमें थाना सिरसिया क्षेत्रान्तर्गत 04 वाहनों को अवैध मिट्टी खनन का कार्य करते हुए पाया गया है, जिसमें क्रमशः 1.आयशर ट्रैक्टर-485, वाहन नं० यूपी46-के-0584 चेसिस नं0 927111512435 मय लेबर एवं ट्रैक्टर चालक अमन वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा, ग्राम सेमरा टिटिहरिया थाना सिरसिया, 2. न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर, जिसमें वाहन नंम्बर अंकित नहीं है एवं इंजन नं० S325D73337 जिसमें मिट्टी भरी थी, ट्रैक्टर चालक श्री अनुराग वर्मा पुत्र कमला प्रसाद ग्राम सेमरा थाना सिरसिया, 3. महिंद्रा ट्रैक्टर-585 DixP Plus, जिसमें वाहन नंम्बर अंकित नहीं है एवं चेसिस नं० MBNGAANUUNR808428 जिसमें मिट्टी भरी थी, ट्रैक्टर चालक राजाराम यादव पुत्र रामप्यारे यादव ग्राम भोजपुर थाना सिरसिया, 4. आयशर ट्रैक्टर-485, जिसमें वाहन नंम्बर अंकित नहीं है एवं चेसिस नं० 929411591709 मय ट्रॉली, ट्रैक्टर चालक श्री दिनेश पुत्र अवधराम ग्राम चतुरीगांव थाना सिरसिया, के द्वारा अवैध खनन का कार्य करते पाया गया।इस प्रकार 04 ट्रैक्टर ट्राली मय लोडर को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पाये जाने पर उप जिलाधिकारी, भिनगा द्वारा सीज कराते हुए प्रभारी निरीक्षक, थाना सिरसिया के अभिरक्षा में सुपुर्दगी में दे दिया गया है एवं प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
