देहात इंडिया संस्था ने बच्चों के पालन पोषण पर अभिभावकों को दिए बाल विकास टिप्स

Listen to this article

*देहात इंडिया संस्था ने बच्चों के पालन पोषण पर अभिभावकों को दिए बाल विकास टिप्स*-

संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र

*श्रावस्ती*- देहात इंडिया संस्था द्वारा बच्चों के उत्तम अभिभावकत्व पर विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य माता-पिता एवं देखभाल करने वाले अभिभावकों को बच्चों के बेहतर पालन-पोषण एवं अभिभावकत्व के गुड सिखाना था। यह सत्र स्थानीय समुदाय गंगापुर , कथरामाफी में सकारात्मक पारिवारिक माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हसन फिरोज पीसी, काउंसलर अर्चना मिश्रा, शालिनी यादव, तथा टीम सदस्य श्रीपाल, सरोज देवी, सरोज पटेल और पवन यादव की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर न केवल सत्र का कुशल संचालन किया, बल्कि प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर देकर उन्हें वास्तविक जीवन में उपयोगी सलाह भी दी।
परामर्श सत्र में बच्चों के मानसिक विकास, भावनात्मक ज़रूरतों, अनुशासन के सकारात्मक तरीकों और संवाद के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। अर्चना मिश्रा ने बतौर काउंसलर व्यवहारिक उदाहरणों द्वारा यह समझाया कि किस प्रकार माता-पिता बच्चों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें सहयोग दे सकते हैं। हसन फिरोज ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और संस्था की ओर से अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
शालिनी यादव और टीम के अन्य सदस्यों ने कार्यशाला में समूह चर्चा, पोस्टर एक्टिविटी और प्रश्नोत्तर सत्र द्वारा माहौल को संवादपूर्ण और प्रेरणादायक बनाया। सभी प्रतिभागियों ने इस सत्र को बेहद उपयोगी और प्रभावशाली बताया।
देहात इंडिया संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्ध है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now