*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश इकाई जमुनहा ने तहसील के प्रांगण में किया वृक्षारोपण*
*जमुनहा/श्रावस्ती* – तहसील जमुनहा के प्रांगण में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व सदस्यों ने *एक पेड़ मां के नाम*
के तहत वृक्षारोपण तहसील जमुनहा के प्रांगण में किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, संरक्षक सुधीर सिंह ,तहसील प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ,तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक, तहसील महामंत्री नितीश तिवारी ,तहसील संयुक्त मंत्री संदीप त्रिपाठी ,तहसील संगठन मंत्री, संतोष गुप्ता, मंजीत कुमार मिश्र,पवन कुमार ,अमित विश्वास, उग्रसेन वर्मा, प्रेमचंद जायसवाल वीरेन्द्र कुमार वर्मा व अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे। तहसील अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को बताया की पेड़ पौधों से लगाने से निम्न लाभ होते हैं पेड़ से औषधि प्राप्त होती है, लकड़ी प्राप्त होती है, व वर्षा में मिट्टी कटान रोकने में सहायक होते हैं इसलिए प्रत्येक लोगों को सरकारी जमीन व दरवाजे पर पड़ी हुई जमीन में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे शुद्ध वायु और शुद्ध वातावरण मिले और रोग मुक्त लोग रहे इसलिए अधिक से अधिक सभी सदस्यों पदाधिकारी को पेड़ लगाना आवश्यक है
