खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी

Listen to this article

*खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी*

संवाददाता -मंजीत कुमार मिश्र

*बैराज/श्रावस्ती*-जनपद श्रावस्ती में ककरदरी घाट स्थित राप्ती बैराज पर राप्ती नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय भारी बारिश हो जाने के कारण भारत के पड़ोसी देश नेपाल में कुसुम नदी का जलस्तर बढ़ा और इस पर कुसुम नदी से पानी छोड़ने के कारण राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई इस समय जनपद श्रावस्ती में राप्ती नदी काफी उफ़ान पर है और राप्ती नदी इस वक्त बहुत तेजी के साथ उफनाई हुई है और ख़बर लिखे जाने तक ककरदरी घाट स्थित राप्ती बैराज पर खतरे के निशान 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिससे निकट के कई गांव, ककरदरी, कानीबोझी,बरंगा, वीरपुर, लौकिहा, जोगिया, बाबूपुरवा, बेलरी, गंगाभागड़, आदि गांव के ग्रामीण प्रभावित हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now