श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद श्रावस्ती, श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09.07.2025 को प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम व यातायात टीम द्वारा जनपद के लव विद्या पीठ के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुये बच्चों द्वारा दहाना तिराहा पर यातायात चलवाया गया तथा सड़क पर चलने वाले लोगों को स्कूल के बच्चों द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट्स आमजन को वितरित किया गया। इस कार्य को आम जनमानस द्वारा सराहा भी गया। प्रभारी यातायात द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो के उल्लंघन में कार्यवाही की गई तथा आम जनमानस को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में बताते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, बिना बीमा वाहन न चलाने, व बिना नम्बर प्लेट वाहन न चलाने आदि के महत्व के बारे में समस्त को विस्तृत रूप से जागरूक करते हुये आम जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
